Tuesday, February 10, 2015

काश मैं बागी हो पाता

अडिग खड़ा हूँ किसी तरह जीवन के झंझावातो में,
जैसे अविचल खड़ी हो पाषाण शिला भारी वेग प्रपातो में,
असहाय, उलझा इस अंत रहित क्रम में ना हँस सकता ना रो पाता,
काश मैं बाग़ी हो पाता ll
.
जैसे बच निकला हो प्यासा मृग शावक आखेटक के प्रहार से l
मृगतृष्णा बन जाये पोखर निज प्रतिकूल भाग्य के वार से l
जीवन में बढ़ता जाता आगे, कुछ सोच, बाद में कतराता,
काश मैं बाग़ी हो पाता ।
.
सोचा करता बैठ अकेले.
कल आऐगा खुशियां लेके,
ऊर्जा नयी दे जाएगा जीवंत मुझे कर जाएगा,
किंतु हर बार भाग्य मैं मेरे संघर्ष ही है क्यो आता l
काश मैं बाग़ी हो पाता ।