इश्क़ में जी को सब्र-ओ-ताब कहाँ
उस से आँखें लगीं तो ख्वाब कहाँ
उस से आँखें लगीं तो ख्वाब कहाँ
बात प्रेम पर हो रही थी कि प्रेम क्या है? What does one do when in love? और शायरों और कवियों का तो आपको पता ही है कि सूरज मद्धम कर देते हैं और चाँद में आग लगा देते हैं। जबकि ऐसा होता नहीं।
बात का नतीजा ये था कि प्रेम में व्यक्ति ख़ुश रहता है, फ़िक्रमंद नहीं होता वो। प्रेम बाहर से जंक फ़ूड ख़रीद कर लाता है और प्रेम सोफ़े पर बैठकर घंटों बेबात की बात करता है। प्रेम दिन में डिनर करता है और रात को टीवी देखता है। टीवी पर क्या देखता है ये ग़ैरज़रूरी है, टीवी का चलना और अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान में हमला कर दिया इन सब से बेख़बर होता है प्रेम। लेकिन प्रेम संवेदना नहीं खोता। प्रेम आतंकवाद की ख़बर शायद न पढ़ता हो पर पता चलने पर दुःखी ज़रूर होता है।
प्रेम क्लास भी करता है, वो सारे इवेंट का हिस्सा भी होता है और प्रेम दिन भर थकता भी है। और शाम को प्रेम तुम्हारे दोस्तों के साथ हँसी मज़ाक़ भी करता है। प्रेम प्रेम भी करता है, स्नेहिल स्पर्श और मीठा चुंबन भी देता है। प्रेम में प्रेम पहली चीज नहीं होती। प्रेम साथ होना है, प्रेम बातें करना है और प्रेम रात के एक बजे हेलमेट लेकर खड़ा होना भी है, "चलो बाहर चलो, कहीं घूमने चलते हैं!"
प्रेम को मतलब नहीं होता कि वो जगह कौन सी है। कभी प्रेम बाईक पर आगे होता है, कभी पीछे। प्रेम कानों में गुनगुनाता है और ओंठों को हेलमेट के क़रीब लाकर कहता है, "इंडिया गेट चलो!" लेकिन रास्ते में कहता है, "मुझे निज़ामुद्दीन में पराठे खाने है।" प्रेम चौंकाता है, प्रेम थकाता है पर थकता नहीं।
प्रेम डाँटता भी है, डाँट खाता भी है, छुपता भी है, छुपाता भी है, डरता भी है और भाई से पंगे भी लेता है। प्रेम पवित्र है। प्रेम न नमाज अदा करता है ना घंटियाँ बजाता है। प्रेम नमाज भी अदा करता है और घंटियाँ भी बजाता है। प्रेम के लिए भौतिक चीजें गौण हैं और अदृश्य चीजों का आकार है। प्रेम छिपाता है प्रेम से, प्रेम बताता है प्रेम से। प्रेम हँसता है, प्रेम रोता है। प्रेम जटिल है, प्रेम सरल है। प्रेम ठोस की तरह अडिग और पानी जैसे बहाव वाला, तरल है।
मीर कहते हैं कि प्रेम में इंतज़ार करना नहीं आता, प्रेम सोता हुआ भी जगता रहता है। प्रेम में जो घटित होता है वही स्वप्न है। प्रेम स्वप्न का अगला पड़ाव है और प्रेम सपने से ज्यादा हसीं और वास्तविकता से ज्यादा खूबसूरत है।
No comments:
Post a Comment