Saturday, November 8, 2014

तुम्हारे नाम के सिवा

क्लास के उस पिछली बेंच पर  तुम्हारा नाम लिख कर  तोडा करता था मैं अपनी कलम  और उमीदों के काफिलो से गुजारिश करता  की पास आके तुम कहोगी  "Take My Pen"  पर उम्मीदे भी मेरी कलम की तरह रोज टूटती रही और मैं कभी कुछ ना लिख पाया तुम्हारे नाम के सिवा

No comments:

Post a Comment